इटावा औरैया, मई 1 -- व्यासपुरा की रहने वाली आशा मिश्रा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर एक प्रार्थना पत्र भेजा। उसमें बताया कि उनका पुत्र रामानंद 12 अप्रैल को बाइक पर सवार होकर लखना कस्बा से सब्जी खरीदने गया था। जैसे ही वह सदर बाजार पहुंचा रास्ते में एक हार्डवेयर दुकान मालिक ने लापरवाही में अपनी दुकान खोली, जिससे टीन सेड का लोहे का एंगल पुत्र के ऊपर गिरने से गंभीर रुप से घायल हो गया। इसकी शिकायत महिला ने पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। पुलिस ने अज्ञात हार्डवेयर दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...