इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति मार्ग पर सोमवार दोपहर एक लोडर से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मंडी रोड निवासी 20 वर्षीय अफरोज पुत्र अजरुद्दीन लोडर के ऊपर लगे जाल पर बैठकर मंडी की ओर जा रहा था। सरकारी अस्पताल के पीछे अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से अफरोज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...