इटावा औरैया, नवम्बर 24 -- कस्बा के बालूगंज मुख्य रोड पर सोमवार दोपहर जाम लग गया। करीब एक घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें दोनों ओर खड़ी रहीं, जिसके कारण वाहन चालकों से लेकर पैदल राहगीरों तक सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम के दौरान कई स्कूल बसें और वैन भी फंस गईं। वाहनों में बैठे छात्र-छात्राएं बेचैन रहे। जाम खुलने की उम्मीद न दिखने पर कुछ लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को एक-एक कर निकालना शुरू कराया। जाम में फंसे लोगों के मुताबिक बालूगंज मुख्य रोड पर यह स्थिति नई नहीं है। रोजाना दोपहर और शाम के समय अतिक्रमण, सड़क किनारे खड़े हाथठेले व अनियंत्रित पार्किंग के कारण यातायात बाधित रहता है। स्कूल संचालक वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बालूगंज में हर दिन ...