इटावा औरैया, दिसम्बर 9 -- शहर के सबसे व्यस्त पक्का बाग ओवरब्रिज के पास रविवार देर रात एक रोडवेज बस खराब होने के कारण घंटों तक खड़ी रहने से सोमवार को यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गया। कानपुर के फजलगंज डिपो की यह बस पक्का बाग ओवरब्रिज के पास रात में खराब हो गई और सुबह होते-होते जाम का कारण बन गई। हैरानी की बात यह रही कि बस ड्राइवर और कंडक्टर बस को मौके पर ही छोड़कर चले गए, जिसके कारण वाहन लगभग 15 घंटे तक सड़क के बीच खड़ा रहा। सोमवार सुबह से दोपहर तक यातायात व्यवस्था ठप रही। राहगीर, व्यापारी, कार्यालय जाने वाले कर्मचारी और स्कूल के बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। व्यस्त रास्ता अवरुद्ध होने की वजह से कई वाहन चालक वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेते देखे गए। लोगों ने बताया कि रात भर और पूरे सुबह प्रशासन की तरफ से बस हटवाने का कोई प्रयास नह...