इटावा औरैया, जून 24 -- फ्रेंड्स कॉलोनी के तुलसी नगर के रहने वाले एडवोकेट संजीव कुमार सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया उन्होंने अपनी मां मुन्नी देवी के नाम नलकूप का कनेक्शन कराया है। जिसका सामान कुनैरा बिजली घर से मिलना था। 21 जून को भाई अजय प्रताप बिजली घर पर बिजली का सामान लेने ट्रैक्टर से गए थे। तभी प्राइवेट काम करने वाला भूरे वहां आया और कहने लगा कि यहां से सामान ले जाने पर 65 सौर रुपये देने पड़ेंगे, तभी ट्रैक्टर बाहर निकलेगा। भाई अजय प्रताप ने रुपये देने से मना किया तो भूरे ने अपने तीन साथियों के साथ उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस भूरे और उसके तीन साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उनकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...