इटावा औरैया, नवम्बर 16 -- 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला जज रजत सिंह जैन की अध्यक्षता में किया जाएगा। यह जानकारी अपर जिला जज, सचिव रूपेंद्र टोंगर ने दी है। उन्होने बताया कि इसमें जनपद न्यायालय सहित सभी न्यायालयों में पीठें गठित की जाएंगी। लोक अदालत में आपसी सहमति व सुलह के आधार पर विभिन्न वादों का त्वरित निस्तारण कराया जाएगा। बिजली विभाग, बैंक,पारिवारिक विवाद, दुर्घटना दावा, चेक बाउंस,राजस्व परिवहन, बीमा कंपनी, श्रम विभाग सहित अन्य वादों को प्राथमिकता दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...