इटावा औरैया, जुलाई 7 -- इटावा। रविवार रात को एक बार फिर बिजली की आवाजाही लोगों को परेशान करती रही। इसके चलते लोग सो नहीं सके रात में बार-बार बिजली आती जाती रही और करीब तीन घंटे तक बिजली गुल रही। लाइन पार क्षेत्र में विजयनगर में ओवरलोडिंग के कारण इस क्षेत्र की बिजली 10:00 बजे से 11:00 तक एक घंटे के लिए बंद कर दी गई। बिजली सप्लाई बहाल होने के थोड़ी देर बाद फाल्ट हो गया और बिजली फिर चली गई। इसके बाद इस पूरे क्षेत्र में रात करीब 12:30 बजे ब्रेकडाउन के कारण अशोकनगर, रामनगर, यशोदा नगर , फ्रेंड्स कॉलोनी, विजय नगर, गांधीनगर की बिजली चली गई। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ब्रेकडाउन हुआ है और करीब एक घंटे बाद बिजली आएगी इसके बाद मरम्मत का काम शुरू हुआ और लगभग दो घंटे बाद बिजली सप्लाई दोबारा चालू हो सकी। इसी तरह शहर में नौरंगाबाद क्षेत्र में ...