इटावा औरैया, मई 20 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यानि सीएचसी से फाइलेरिया उन्मूलन के लिए विशेष रात्रिकालीन सर्वे अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान आगामी सप्ताह तक चलेगा जिसे मध्य रात्रि शुरू किया जाएगा। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य संभावित फाइलेरिया रोगियों की पहचान कर उनका समय रहते इलाज सुनिश्चित करना है। सर्वे टीम गठित कर दी गई है जो रात के समय घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। टीम खून के नमूने एकत्र करेगी, जिन्हें बाद में फ्लाइट के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा जाएगा। वहां विशेषज्ञों द्वारा नमूनों की जांच की जाएगी, जिससे रोग की पुष्टि होगी। सरकार द्वारा इलाज की पूरी व्यवस्था निःशुल्क की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...