इटावा औरैया, जनवरी 20 -- क्षेत्र के एक गांव से 23 वर्षीय युवती के लापता हो गई।परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से जल्द से जल्द खोजबीन की मांग की है। परिजनों के अनुसार युवती 18 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे के बाद घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने आसपास के गांवों, रिश्तेदारों और परिचितों के यहां काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने थाना में तहरीर दी। थानाध्यक्ष कमल भाटी ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...