इटावा औरैया, मई 5 -- क्षेत्र के गांव बहालियापुरा निवासी रामतेज सिंह की 19 वर्षीय पुत्री अनामिका रविवार दोपहर घर में अकेली थी, इसी दौरान उसने किसी बात से क्षुब्ध होकर जहर खा लिया। कुछ समय बाद अनामिका की मां खेत से घर पहुंची, तो घटना की जानकारी हुई। गंभीर हालत में भाई अंकित बहन को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंकित ने बताया औरैया के अटसू में बड़ी बहन के घर शादी समारोह से रविवार दोपहर छोटी बहन अनामिका लौटी थी, मां खेत पर चारा लेने चली गई तभी किसी बात को लेकर उसने जहर खा लिया। सीओ नागेंद्र चौबे ने बताया युवती ने जहर खाकर जान दी है। जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...