इटावा औरैया, जून 22 -- उद्देतपुर की रहने वाली दीक्षा पुत्री गजेंद्र सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 13 जून की शाम वह अपनी साइकिल से मजदूरी के लिए पास के गांव जा रही थी। तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर आए बसरेहर संतोषपुर के मुकेश, अशोक नगर का मोहित व एक अन्य अज्ञात युवक ने उसे रास्ते में रोक लिया। पीड़िता का कहना है कि युवक उसके साथ गाली-गलौज करने लगे जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...