इटावा औरैया, मई 15 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला महावीर नगर में गुरूवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे भेलपूरी बेचने वाले का शव घर पर मिलने से हड़कंप मच गया। 47 वर्षीय विनोद पोरवाल किराए के मकान में अकेला रहता था। 25 दिन पहले ही विनोद की मां का निधन हो गया था। सुबह जब विनोद घर से बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों ने काफी देर तक दरवाज खटखटाया। अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर जब दरवाजे की दरार से झांककर देखा गया तो विनोद जमीन पर मृत अवस्था में पड़ा था। पड़ोसियों ने इसकी सूचना विनोद की बहनें रानी और सोनी को दी। बहनों ने बताया विनोद मूल रूप से मैनपुरी के रहने वाले थे। कस्बा में भेलपुरी का ठेला लगाकर जीवन-यापन कर रहे थे। टीबी की बीमारी ग्रसित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...