इटावा औरैया, नवम्बर 30 -- दिल्ली-हावड़ा रूट पर रविवार सुबह मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में सफर कर रही गर्भवती महिला ने चलती ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दे दिया। भरथना स्टेशन पहुंचने से ठीक पहले प्रसव पीड़ा तेज होने पर ट्रेन को आपातकाल में स्टेशन पर रोका गया। मौके पर जुटे रेलकर्मियों और स्वास्थ्य टीम ने पूरी तत्परता के साथ महिला की मदद की, जिसके बाद सुरक्षित प्रसव कराया गया। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के धोली गांव की गर्भवती रोशनी अपने पति सौरभ, नंद रेनू और अन्य परिजनों के साथ दिल्ली जा रही थी। वह कोच संख्या बी-2 की सीट संख्या 8 पर यात्रा कर रही थीं। भरथना क्षेत्र में पहुंचते ही हालत बिगड़ने पर परिजनों ने तुरंत ट्रेन स्टाफ को सूचना दी। स्थिति को गंभीर देखते हुए ट्रेन को भरथना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर रोकने ...