इटावा औरैया, सितम्बर 5 -- ऊपरी इलाकों में हो रही बारिश के कारण यमुना व चंबल नदी में एक बार फिर बाढ़ के हालात है। जिले में चकरनगर तहसील क्षेत्र में पानी भरेह संगम पर बढ़ने लगा है। यमुना व चंबल नदी खतरे के निशान के करीब बह रहीं है। जिससे नदियों के किनारे बसे 24 से अधिक गांव तीसरी बार फिर से बाढ़ की चपेट में आ जायेंगे। शुक्रवार को भरेह- चकरपुरा के बीच भारेश्वर मंदिर के नीचे रोड पर पानी भर जाने से रास्ता बंद हो गया है। वहीं गांव निवी से बाबरपुर जाने वाले रास्ते पर पानी आ जाने से एक बार फिर आवागमन बंद हो गया है। दोनों नदियों में पानी आ जाने से नदी किनारे बसे गांव के लोग एक बार फिर दहशत में है कि कही गांव में पानी न आ जाये।भरेह, हरौली बहादुर पुर, नीमाडाडा, चकरपुरा निवी, गढ़ा कासदा, कायछी, गौहानी, ककरैया, ख़िरीटी, डिभोली, कंधेसी घार आदि गाँव के कछार ...