इटावा औरैया, मई 12 -- समाज के हर व्यक्ति के लिए शिक्षा अति आवश्यक है। बेटा हो या बेटी दोनों को शिक्षा का समान अधिकार होना चाहिए। बेटा शिक्षित होकर एक परिवार को गरिमा प्रदान करता है जबकि बेटियां शिक्षित होकर दो-दो परिवार को गौरवान्वित करती हैं। यह बात भरथना नगर में कैप्टन विशाल सिंह डिग्री कालेज में शासन द्वारा परास्नातक छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराए गए टैबलेट वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद/विधायक दिबियापुर प्रदीप यादव ने कही। अतिथि विधायक भरथना राघवेंद्र सिंह गौतम ने कहा कि शासन द्वारा उपलब्ध कराया गया टैबलेट आपकी शिक्षा में बहुत अधिक सहायक सिद्ध होगा, आप सदैव सकारात्मक उपयोग करें।नकारात्मकता आपको गलत दिशा की ओर ले जायेगी। इससे पहले अतिथि द्वय ने पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव व विद्यालय प्रबंधक पुष्पेन्द्र सिंह यादव रिंकू के साथ...