इटावा औरैया, दिसम्बर 20 -- मोहल्ला लुधपुरा निवासी गीतांजलि पत्नी वीरेन्द्र शाक्य ने बताया कि उनकी शादी लगभग 11 वर्ष पूर्व हुई थी और उनके दो नाबालिग बच्चे हैं। आरोप है कि 12 दिसंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे पति ने मामूली विवाद को लेकर बेरहमी से मारपीट की। उसे घर से निकाल दिया और प्रभावशाली लोगों के सहारे पति दोनों नाबालिग बच्चों को जबरन अपने साथ ले गया, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। तहरीर के आधार पर महिला हेल्प डेस्क पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार मित्र कुमारी नीरज और ऋषभ पाठक ने पीड़िता की काउंसलिंग कराई। इसके बाद बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता, वन स्टॉप सेंटर प्रभारी वंदना भदौरिया, श्रम परिवर्तन अधिकारी अशोक कुमार पांडेय और समाज कल्याण विभाग के पंकज कुमार ने मौके पर पहुंचकर संयुक्त रूप से काउंसलिंग की। अधिकारियों ने सीडब्ल्य...