इटावा औरैया, अप्रैल 20 -- कस्बा के कांशीराम कॉलोनी की रहने वाली गीता देवी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि वह घर के बाहर बैठी हुई थी तभी कॉलोनी के ही चार नामजद आरोपित आए और गाली-गलौज करने लगे। जब महिला ने गाली-गलौज करने से मना किया तो आरोपी मारपीट करने लगे। मां को पिटता देख बेटी संजू बचाने आई तो उसे भी लाठी डंडो से पीट कर घायल कर दिया। आरोपी गाली-गलौज करते हुए जान से मार ने की धमकी देकर चले गए, पुलिस ने घायल मां बेटी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। आरोपी अच्चू व उसकी पत्नी पूजा के अलावा आकश कुमार व आरती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...