इटावा औरैया, अप्रैल 20 -- क्षेत्र के यासीनगर के रहने वाले 35 वर्षीय सुरजीत सिंह पुत्र हाकिम सिंह रविवार दोपहर मजदूरी पर गेहूं की कटाई करके घर जा रहा था। आरोप है कि तभी रास्ते में सेंगर नदी पुल के पास तीन चार लोगों ने उसे घेर लिया और उसे पूछने लगे की गेहूं के 100 गट्ठरों को काटने पर कितना अनाज लेते हो। तो उसने बताया कि 100 गट्ठरों पर 40 किलो गेहूं मिलते हैं। इसी बात को लेकर चारों लोगों ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गए, मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को थाने लेकर पहुंचे। जहां पुलिस ने गंभीर हालत देख युवक को सीएचसी भिजवाया। डॉक्टर ने वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...