इटावा औरैया, जनवरी 10 -- सहसों थाना क्षेत्र के गांव सहसों के पास चंबल नदी किनारे स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर से शुक्रवार रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंदिर में रखी करीब 85 किलो वजनी दानपात्र की पेटी और उसमें रखा दान का रुपया चोर उठा ले गए। शनिवार सुबह जब पुजारी निर्मल सिंह मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो दानपात्र गायब देख उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी पर निरीक्षक धर्मेन्द्र मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। खोजबीन के दौरान मंदिर से करीब 100 फीट नीचे कुछ स्थानों पर बिखरे सिक्के मिले, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने पहले दानपात्र को तोड़कर उसमें रखी नकदी निकाल ली और बाद में पेटी को नीचे फेंक दिया। आशंका है कि दानपात्र चंबल नदी में गिर गई। दानपात्र की तलाश में सैंक्चुअरी की मोटर वोट से श्रद्धाल...