इटावा औरैया, अप्रैल 22 -- पिलखर गांव के सामने सोमवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे छह बीघा खेत में रखे भूसे के ढेर में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी और किसानों में अफरातफरी मच गई। आग ने आस-पास के खेतों को भी अपनी चपेट में लेने की कोशिश की, लेकिन समय रहते दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। किसान शिवपाल यादव के पुत्र कौशल यादव ने बताया कि वह गेहूं की फसल को पहले ही सुरक्षित उठा चुके थे। केवल भूसा ही खेत से उठाना बाकी था, लेकिन जैसे ही दोपहर में आग लगी, वह घबरा गए। खेत में पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। आग इतनी तेजी से भड़की कि जब तक दमकल की टीम मौके पर पहुंची तब तक करीब 15 हजार रुपये का भूसा जलकर खाक हो चुका था। अन्य किसानों का भी आस-पास के खेतों में भूसा और अनाज के ढेर रखे हुए थे।

हिं...