इटावा औरैया, नवम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश राजस्थान और कई जिलों को जोड़ने वाले कचौरा घाट बाईपास पर स्थित भोगनीपुर गंग नहर पुल की चौड़ाई कम होने से शुक्रवार को भारी अव्यवस्था का कारण बन गई। पुल पर अचानक बढ़े यातायात दबाव के चलते सुबह से दोपहर तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही। जसवंतनगर बाजार, नेशनल हाइवे और आसपास के सैकड़ों गांवों से आने-जाने वाले लोगों को चार से पाँच घंटे तक फंसे रहना पड़ा। पुल पर बड़े वाहनों के आमने-सामने आ जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया, जिससे स्कूली वाहनों समेत सभी लोग बुरी तरह प्रभावित हुए। नेशनल हाइवे से आगरा, मध्य प्रदेश, राजस्थान के धौलपुर की ओर जाने वाले ट्रक, डम्पर और भारी वाहनों की लंबी कतारें कई किलोमीटर तक लग गईं। वहीं आगरा से कानपुर, और मैनपुरी की दिशा में जा रहे ट्रक भी उसी जाम में फंस गए। स्थिति...