इटावा औरैया, मई 30 -- इटावा। भरथना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रीतोर के मजरा भवानीपुर में भीम कथा का आयोजन किया गया है। यहां कथा वाचक रजनी अंबेडकर गौतम बुद्ध तथा डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन के बारे में लोगों को कथा के माध्यम से जानकारी दे रही है। कथावाचक रजनी अंबेडकर कथा के माध्यम से यह बता रही हैं कि डॉ भीमराव अंबेडकर तथा अन्य महापुरुषों के जीवन में कितनी कठिनाइयों आई उन्होंने किस तरह से इन कठिनाइयों का मुकाबला किया और इन पर विजय पाई। इसके साथ ही उन्होंने अपने देश और समाज के कल्याण के लिए क्या-क्या कार्य किया यह भी कथा में बताया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया की इन महापुरुषों ने जीवन का जो मार्ग बताया है इस मार्ग का हम सभी को अनुसरण करना चाहिए। बड़ी संख्या में लोग भीम कथा में पहुंच रहे हैं और कथा सुन रहे हैं। कथा के आयोजन कमेटी के राजकुमार डी...