इटावा औरैया, जनवरी 12 -- भारतीय जनता पार्टी के नेता भी मतदाता अभियान में सक्रिय हो गए हैं। यह नेता नये मतदाताओं के फार्म 6 भरवा रहे हैं ताकि युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने शीतला प्रसाद शोराबाल शक्ति केंद्र के बूथ संख्या 291, 292, 293, 294,295,296 व 297 पर नये वोटरों के फॉर्म-6 भरवाकर नए वोट बनवाए। सदर विधायक ने बताया कि वर्तमान वोटर सूची व 2003 की वोटर सूची का अवलोकन कर नए मतदाता जोड़ने का कार्य पूरी तन्मयता व तत्परता से कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा हैं । जिन मतदाताओं के नाम एएसडीडी सूची में हैं उनके वैध दस्तावेज संबंधित अधिकारी को दिखाकर वोट को बचाने का कार्य किया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता सदर विधानसभा के वीणा वादिनी शक्तिकेंद्र पोलिंग स्टेशन के बूथ संख्या 156, 157, 158, 159, 160,...