इटावा औरैया, दिसम्बर 6 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा संविधान पर हमला कर रही है। यही संविधान हमें सम्मान, अधिकार और आरक्षण देता है। अब जनता भाजपा को इसका जबाव देने के लिए तैयार है। वह एक शाही समारोह में आने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का बनाया हुआ संविधान पीडीए के लिए संजीवनी की तरह है। दावा किया कि इटावा सहित पूरे प्रदेश की जनता इस बार भाजपा के खिलाफ मतदान करने जा रही है, क्योंकि भाजपा ने एक भी वादा पूरा नहीं किया और अब भावनात्मक मुद्दों के सहारे सरकार चला रही है। अखिलेश यादव शनिवार को अपनी सुरक्षा में तैनात पीएसओ मनोज यादव की भतीजी की शादी में शामिल होने इटावा पहुंचे थे। अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान हमारी किस्मत की किताब है और लोकतं...