इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- गांव रामपुर नावली के रहने वाले रामबहादुर के 40 वर्षीय पुत्र शिवराज सिंह हेड कांस्टेबल के पद पर लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात थे। लंबी बीमारी के बाद गुरुवार सुबह मौत हो गई। शिवराज पिछले छह माह से गंभीर रूप से बीमार थे और दिल्ली एम्स से इलाज कराकर घर पर आराम कर रहे थे। अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घर के इकलौते पुत्र थे। 2005 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए शिवराज ने अपने करियर में पुलिस सेवा में कई वर्षों तक योगदान दिया। उनकी अंतिम यात्रा में प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मृतक के पीछे पत्नी मिथिलेश कुमारी और उनके तीन बच्चे बेटा देव और बेटियां मिस्टी व किट्टू का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...