इटावा औरैया, अप्रैल 18 -- क्षेत्र के एक गांव से मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के एक गांव में गई बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट आई। वजह बनी दूल्हे की नशे में की गई शर्मनाक हरकत, जिससे नाराज होकर दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया। गुरुवार को पहुंची बारात का स्वागत धूमधाम से हुआ और द्वारचार की रस्में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूरी की गईं, लेकिन जैसे ही जयमाल का कार्यक्रम शुरू हुआ, नशे में धुत दूल्हे ने दुल्हन के साथ अभद्रता करते हुए उसे गालियां दे दीं। दूल्हे के इस व्यवहार से आहत दुल्हन ने मंच पर ही शादी से इन्कार कर दिया। उसके इस फैसले से बारातियों में हड़कंप मच गया और खुशी का माहौल तनाव में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और विवाद होने लगा। मामले को शांत करने के लिए गांव के बुजुर्गों ने बीच-बचाव किया और पंचायत भी बुलाई गई, लेकि...