इटावा औरैया, अक्टूबर 28 -- सोमवार से शुरू हुई बारिश मंगलवार की शाम तक जारी है। इस रुक रुक कर हो रही बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है क्योंकि इस बारिश से खेतों में पककर तैयार खड़ा धान और बाजरा बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है। इसके चलते किसान परेशान है और बारिश बंद होने की दुआ कर रहा है, लेकिन ऐसी संभावना है कि बुधवार को भी बारिश होगी। इससे किसानों की चिंता बढ़ी है। जिले के महेवा, बकेवर, ताखा, भरथना, बलरई, जसवंतनगर क्षेत्रों में सोमवार से रुक रुक कर बारिश हो रही है जिससे इस फसल को काफी नुकसान हो रहा है। जिले में 1 लाख 6000 हेक्टेयर में खरीफ की फसल बोई गई है। धान की फसल पककर तैयार हो गई है और कटाई का काम भी जारी है। यही हाल सरसों का है लेकिन इस बार बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। पूरी रात बारिश होने के बाद ...