इटावा औरैया, मई 16 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के तकिया आजादगान में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। शहर के रामगंज ढाल पर रहने वाले 26 वर्षीय शाहिद पुत्र मुन्ना तकिया आजादगान में वाहनों की डेंटिंग-पेंटिंग का काम करता था। 14 मई की दोपहर तकिया आजादगान में दुकान की ओर जा रहा था। तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने युवक को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान शाहिद की मौत हो गई। तीन माह पहले ही शाहिद के एक बेटा हुआ था। हादसे के बाद पत्नी निशा सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया बाइक सवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी ...