इटावा औरैया, सितम्बर 5 -- लवेदी इंगुरी गांव की 60 वर्षीय भूरा देवी पत्नी बनवारी लाल शुक्रवार सुबह खेत पर पैदल जा रही थीं। इसी दौरान नहर पटरी पर तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी बाइक सवार मौके से भाग गया। गंभीर रूप से घायल भूरा देवी को परिजन बकेवर अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद उनका नाती आकाश पुत्र गणेश बाबू उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...