इटावा औरैया, नवम्बर 14 -- इटावा रोड पर बालाजी बुक सेंटर के पास शुक्रवार सुबह दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में स्कूल जा रहा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्राम सराय मिठ्ठे निवासी छात्र शांतनु अग्निहोत्री पुत्र कमल किशोर बाइक से स्कूल जा रहा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजन उपचार के बाद छात्र को घर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...