इटावा औरैया, अप्रैल 26 -- मामूली कहासुनी ने देर शाम उस समय हिंसक रूप ले लिया, जब एक पक्ष द्वारा फायरिंग कर दी गई। इस मामले में दो नामजद समेत छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना बलरई क्षेत्र में गांव नगला रामसुंदर के नैतिक अपनी बाइक से गांव नगला तौर आ रहे थे, इस दौरान गांव की एक लड़की उनकी बाइक की चपेट में आ गई। इस पर श्याम भारद्वाज और अन्य गांव वालों का नैतिक से विवाद हो गया। थोड़ी देर बाद नैतिक अपने साथ कुछ लोगों को लेकर वापस आया और श्याम के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। विवाद यहीं नहीं थमा। शाम छह बजे जब श्याम भारद्वाज खेत से रामेंद्र पाठक के साथ बाइक से लौट रहे थे, तभी प्राथमिक विद्यालय के पास अमन राजावत, आशू पंडित, विशाल, सचिन पाल और नैतिक ने घेरकर फायरिंग कर दी। श्याम किसी तरह जान बचाकर भाग निकले, रामेन्द्र प...