इटावा औरैया, जनवरी 12 -- बेसिक टीचर्स क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में इटावा ने अमरोहा को हराकर विजेता ट्रॉफी जीत ली । इस मैच में पहले खेलते हुए इटावा ने निर्धारित बीस ओवर में 150 रन बनाये, जिसमें सौरभ अवतार ने शानदार 64 रन और गौरव पाठक ने नाबाद 36 रन बनाये । इसके जवाब में अमरोहा की टीम 19.3 ओवर में 145 रन बना कर आउट हो गई । इटावा की ओर से गौरव पाठक और अमन भदौरिया ने तीन तीन विकेट लिए । गौरव पाठक को मैं ऑफ़ द मैच चुना गया । टूर्नामेंट में प्रदेश की कुल 32 टीमों ने प्रतिभाग किया था । इटावा की टीम ने पहली बार इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है । टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारियों, ब्लाक व्यायाम शिक्षकों व खेल प्रेमियों ने टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...