इटावा औरैया, नवम्बर 4 -- इटावा, संवाददाता। प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर महिला व पुरुष बैडमिण्टन प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने हुए प्रदेश व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। जिला क्रीड़ाधिकारी सर्वेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि पहले दिन बैडमिण्टन प्रतियोगिता में पुरूषों के सिंगल्स मैच अगले राउण्ड के लिए खेले गये। अगले राउंड में प्रवेश के लिए आयुष अयोध्या, शिवम कानपुर, अयांशु स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई, सात्विक आगरा, अजीत आजमगढ़, अमन झांसी, अंशू चित्रकूट, सक्षम बरेली, देवेंद्र झांसी, अमित बाजपेई स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई, विक्रांत सिंह चित्रकूट, शिवम यादव अलीगढ़ ने अगले राउंड में प्रवेश किया। प्रतियोगिता उद्घाटन में जिला क्रीड़ाधिकारी फर्रुखाबाद कर्मवीर सिंह य...