इटावा औरैया, जनवरी 9 -- भौराजपुर गांव में आयोजित कथा छठवें दिन भी पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। विवाद के बाद पुलिस की सक्रियता के चलते गांव में हालात सामान्य बने हुए हैं। कथा स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात है, जिससे आयोजकों के साथ-साथ ग्रामीणों में भी सुरक्षा की भावना बनी हुई है। पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। कथा आयोजक अखिलेश जाटव ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में कथा लगातार शांतिपूर्वक चल रही है। कुछ लोगों द्वारा पहले कार्यक्रम को बाधित करने की कोशिश की गई थी, लेकिन अब पुलिस की सख्ती के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। आयोजक ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखी जाए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने का साहस न कर सकें। घटना के बाद पुलिस ने मामले को ग...