इटावा औरैया, नवम्बर 4 -- राष्ट्रीय राजमार्ग को कचौरा घाट मार्ग होते हुए इटावा-आगरा जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश को मध्यप्रदेश व राजस्थान सहित तीन राज्यों को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर सोमवार की रात बड़ा हादसा टल गया। कोकाबली गांव की मोड़ पर बंबा के ऊपर बनी सकरी पुलिया पर गुजरते समय एक भारी ट्रक फंस गया और पलट गया। ट्रक चालक ने किसी तरह मशीनों की मदद से ट्रक को निकाल लिया, लेकिन पुलिया का हिस्सा टूट गया। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया पहले से ही जर्जर अवस्था में थी, जिस पर बड़े वाहनों का आवागमन खतरनाक साबित हो रहा है। स्थानीय निवासी आलोक, इंद्रपाल, माधो नारायण, सत्यवीर, शिवम और राकेश ने बताया कि यदि समय रहते पुलिया की मरम्मत नहीं की गई तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने संबंधित विभाग से पुलिया को तत्काल दुरुस्त कराने की मांग की है ...