इटावा औरैया, जून 15 -- पति के दूसरी महिला से बात करने का विरोध करना पत्नी को महंगा पड़ गया। पति सहित चार लोगों ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। थाना क्षेत्र के ग्राम नौधना की रहने वाली गुड़िया ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पति के गांव की ही महिला से बातचीत करता है। जिसका वह जब विरोध करती है तो ससुरालिजन उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगते हैं। अपने बेटे की दूसरी शादी करने की धमकी देते हुए घर से निकलने को कहते हैं। पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद ने बताया पीड़ित महिला का शिकायती पत्र मिला है। रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...