इटावा औरैया, अप्रैल 6 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के लोधी मोहल्ला के रहने वाले मोहित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि शनिवार सुबह मकसूदपुरा रोड पर लाला लाजपत राय स्कूल के बाहर ठेले पर नाश्ता करने गया था। तभी वहां बिलाल, तालिब व भूरा और एक अन्य आकर गाली-गलौज करते हुए पीटने लगे। धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया। जिससे वह बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा, आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...