इटावा औरैया, अगस्त 31 -- शहर के वृंदावन धाम श्री राधाबल्लभ मंदिर पर रविवार को श्रद्वाभाव के साथ आध्यात्मिक वातावरण में श्री राधा अष्टमी महामहोत्सव मनाया गया। इस पावन अवसर पर श्री राधारानी के विग्रह का बरसाने धाम की परम्परा के अनुसार पंचामृत से महाभिषेक किया गया। अभिषेक के समय जय-जय श्री राधे व राधाबल्लभ लाल के जयघोष गुंजायमान होते रहे। इस अवसर पर भव्य फूल बंगला सजाकर भगवान श्री राधाबल्लभ लाल महाराज, राधारानी व श्री लाल जू का मनमोहक श्रंगार कर छप्पन भोग लगाया गया। श्रंगार व फूल बंगला के साथ छप्पन भोग के दर्शनों के लिए रात तक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिर को रंग बिरंगे फूलों,गुब्बारों व बिजली की लाइटों से सजाया गया था।झमाझम बारिश के बीच भी महोत्सव में आस्था का सैलाब उमड़ा रहा । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद राधाबल्लभ मंदिर पर राधाअ...