इटावा औरैया, नवम्बर 29 -- गुजराती नगरिया निवासी विजय सिंह ने खेत संबंधी विवाद को लेकर पड़ोसी अनिल कुमार और उसके परिवार पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में थाने में प्रार्थना पत्र दिया देकर बताया कि उसका खेत भीमसेन के घर के सामने स्थित है, जिसकी उन्होंने तारबंदी कर रखी है। आरोप है कि अनिल कुमार व उसके परिजन आए दिन खेत में घुसकर नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे सरसों की फसल खराब हो रही है। उन्होंने अपनी पत्नी पूजा के साथ मिलकर फसल नुकसान की शिकायत की थी, जिससे नाराज होकर शुक्रवार की दोपहर अनिल कुमार, उसकी पत्नी व भीमसेन की पत्नी ने गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया। इस हमले में उनकी पत्नी पूजा घायल हो गई। थानाध्यक्ष बलराज सिंह भाटी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...