इटावा औरैया, अक्टूबर 29 -- इटावा, संवाददाता। यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन इटावा हो रहे चुनाव को स्थगित कर दिया है। प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौंड ने बताया कि कुछ अधिवक्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई थी। यह शिकायत थी कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में एल्डर्स कमेटी नियम व कानून के विपरीत कार्य कर रही है। इन अधिवक्ताओं ने चुनाव तिथि 7 नवम्बर को स्थगित करने मांग की थी। इसके साथ ही सीओपी धारक अधिवक्ताओं का नाम मतदाता सूची से काटने की शिकायत की गयी है। यह भी कहा गया कि योगेन्द्र किशोर तिवारी दो चुनाव से एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन थे, उनको हटाकर शांति स्वरूप पाठक को एल्डर्स कमेटी का चेयरमैन बना दिया गया है। बार काउंसिल के अध्यक्ष ने बताया कि प्रार्थना पत्र के अवलोकन व प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए यह कार...