इटावा औरैया, जुलाई 22 -- पछायगांव में ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पछायगांव पूरा केशव गांव के रहने वाले 40 वर्षीय सतीश बाबू जाटव पुत्र बंसीधर सोमवार रात कहासुनी के बाद घर से बिना बताए निकल गए थे। देर रात तक परिजनों ने सतीश की काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह गांव से डेढ़ किलोमीटर दूरी पर सतीश का शव रेलवे ट्रैक पड़ा मिलने पर गांव वालों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। युवक मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। उसके एक बेटा और एक बेटी है। घटना के बाद पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...