इटावा औरैया, अप्रैल 27 -- नगर पंचायत इकदिल में अध्यक्ष के रिक्त पद के लिए कराए जा रहे उपचुनाव की मतगणना इकदिल में स्थित ज्ञानचंद जैन इंटर कॉलेज में होगी। इस उप चुनाव के लिए 2 मई को मतदान कराया जाएगा और मतगणना 5 मई को कराई जाएगी। इस संबंध में अपर जिला अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया है कि उपचुनाव के बाद कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी जाएगी । इनकी मतगणना 5 मई को सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी। एक दिल में उपचुनाव के लिए इन दिनों चुनाव प्रचार का कार्य चल रहा है और यहां मतदान 2 मई को कराया जाएगा। यहां की अध्यक्ष फूलन देवी के निधन के कारण यह उपचुनाव कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...