इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- जीआरपी ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पकड़ा गया वारंटी शातिर अपराधी है और इसके विरुद्ध जिले व बाहर के थानों में आठ मुकदमे भी दर्ज हैं। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी दिनेश प्रकाश शर्मा ने बताया कि उनकी टीम में शामिल उप निरीक्षक राहुल कुमार हेड कांस्टेबल आलोक कुमार श्याम सिंह कांस्टेबल अरुण कुमार व अनुज कुमार शनिवार को जब इटावा जंक्शन पर गस्त कर रहे थे इसी दौरान शातिर अपराधी राजेश उर्फ पाती कंजड़ निवासी कोकपुरा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी को गिरफ्तार किया । इस पर न्यायालय के द्वारा गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था लेकिन यह काफी समय से फरार चल रहा था और जीआरपी लगातार इसकी तलाश में जुटी हुई थी।उन्होंने बताया कि जीआरपी इटावा के अलावा जीआरपी फिरोजाबाद व शहर के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में कुल आठ मुकदम...