इटावा औरैया, जनवरी 16 -- उदी मोड़ चौराहे और कामेत की पुलिया के पास रोजाना लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं। कई बार जाम में एंबुलेंस व स्कूली बच्चों की गाड़ियां भी फंसी रहती हैं। आए दिन जाम लगने से लोगों की परेशानियों को देखते हुए उदी क्षेत्र व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ शिवप्रसाद चतुर्वेदी व महामंत्री शंकर सिंह भदौरिया, जिलाध्यक्ष अनंत अग्रवाल के साथ एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से मिले । उन्हें जाम की स्थिति के साथ-साथ शहर में जाम की भी जानकारी दी। एसएसपी ने इस समस्या के जल्द समाधान का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...