इटावा औरैया, अगस्त 4 -- जिला विद्यालय निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने सभी प्रधानाचार्य से कहा है कि जर्जर भवनों में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई न कराई जाए और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पढ़ाया जाए । इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं । इनमें कहा गया है कि इस समय बारिश का मौसम चल रहा है ऐसे में विद्यालयों की साफ सफाई तथा रखरखाव जरूरी है । यदि किसी विद्यालय में कोई कक्षा कक्ष जर्जर है तो उसमें किसी भी स्थिति में छात्र-छात्राओं को बैठाकर पढ़ाया ना जाए। इस निर्देश का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है । यह भी कहा गया है कि छात्र-छात्राओं को सुरक्षित स्थानों पर पढ़ाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...