इटावा औरैया, दिसम्बर 23 -- महोत्सव में जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट काउंसिल शिव कुमार शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता के संयोजक घनश्याम किशोर बाजपेई ने मुख्य अतिथि का शॉल उढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों से उनका परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सहसंयोजक आलोक राज वाजपेई ने सभी अथितियों का बैच लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। पहले दिन 18 टीम ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करवाई। जहाँ मंगलवार को 8 मैच खेले गए बाकी मैच बुधवार को 11 बजे से होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...