इटावा औरैया, अप्रैल 9 -- लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नवादा खुर्द कलां गांव में सन् 2014 से चल रही चकबन्दी प्रकिया के तहत चकबन्दी की धारा 23 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए 10 अप्रैल कों जनचौपाल का आयोजन होगा। सहायक चकबंदी अधिकारी अखिलेश कुमार, कानूनगो व ग्राम लेखपाल गौरव यादव ने बताया जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें चकबन्दी की धारा 23 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने व किसानों की सहमति से चक बनाने का कार्य किया जायेगा। गुरुवार को ग्राम पंचायत में स्थित पंचायत भवन में दोपहर 11 बजे से जनचौपाल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने पंचायत के सभी ग्रामीणों, किसानों से जनचौपाल में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...