इटावा औरैया, अप्रैल 23 -- ऊसराहार थाना क्षेत्र के भरतिया कोठी के पास घायल पड़े मिले किसान को राहगीरों ने सीएचसी सरसई नावर भिजवाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। भरथना थाना क्षेत्र के बनकटी गांव के रहने वाले 40 वर्षीय संजीव उर्फ पिंटू पुत्र रामकीरत मंगलवार शाम सात बजे भरतिया कोठी के पास घायल हालत में पड़े मिले। मौके पर उनकी बाइक भी पड़ी हुई थी। संजीव के भाई सरोज कुमार ने बताया राहगीरों ने उनके भाई को सीएचसी सरसई नावर भिजवा दिया था। वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन सड़क हादसे में मौत होने की आशंका जता रहे हैं। संजीव खेतीबाड़ी करते थे, उनके दो बेटे यश, आयुष और एक बेटी कनक है। संजीव की मौत के बाद पत्नी मुनीषा देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम ...