इटावा औरैया, जुलाई 25 -- सैफई नगरिया कूकपुर निवासी राधेश्याम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के अजब सिंह, कन्हैया और आलोक की बकरियां उनके बगीचे में घुस गईं। जब उन्होंने इसका विरोध करते हुए बकरियों को भगाने का प्रयास किया, तो तीनों गाली-गलौज करते हुए उनके घर में घुस आए। राधेश्याम और उनके परिवार के लोगों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि अजब सिंह, कन्हैया और आलोक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...