इटावा औरैया, नवम्बर 28 -- जमालपुर गांव निवासी बशीर अली पुत्र छोटे अली के घर में रात करीब 11 बजे आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने दमकल टीम को बुलाया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में घर का सामान जलकर राख हो गया, हालांकि बशीर अली और उनकी पत्नी साजिदा बेगम सुरक्षित हैं। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, जबकि घर में कोई वैध बिजली कनेक्शन नहीं है। पुलिस कारणों की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...